न्यायालय के गैर जमानती वारण्ट में अभियुक्त को गिरफतार कर पुलिस ने भेजा जेल ।
गदागंज, रायबरेली ।
गदागंज पुलिस ने एक गैर जमानती वारंट अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्त को पुलिस ने गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे माफी निवासी श्रीपाल उर्फ पिलई पुत्र पृथ्वी पाल जिसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत थे न्यायालय में हाजिर न होने के कारण एन बी डब्लू वारण्ट जारी किया गया है थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT