ऊर्जा, धैर्य, शक्ति व साहस के प्रेरणाश्रोत हैं बजरंगी बली
- कोतवाली रोड पर स्थित मुकेश कम्प्यूटर्स में हुआ भव्य बड़े मंगल का आयोजन
रायबरेली, 14 जून, 2022!
महाबली बजरंग बली के सम्मान में कोतवाली रोड स्थित मुकेश कम्पयूटर्स मंे बड़े मंगल का भव्य आयोजन वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी की ओर से किया गया। इस अवसर पर आस्था व विश्वास का प्रवाह दिखायी पड़ा। लोग राजनीति के संकीर्ण दायरे से बाहर निकाल कर भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सभी धर्मो के लोगों ने उपस्थित रहे। बजरंग बली ऊर्जा, धैर्य, शक्ति साहस के प्रेरणाश्रोत हैं। भंडारे में वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी, कांग्रेस नेता अतुल सिंह, व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मो0 इलियास, सहकारी बैंक के डाइरेटर अनुभव कक्कड़, अमरेश मौर्य, अशोक मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, प्रान्तीय सपा नेता ओपी यादव, लाल आश किरन प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, चन्द्रिका प्रसाद भुन्दल, औघड़ आश्रम के व्यवस्थापक बृजेश सिंह, दल बहादुर सिंह, रमेश सिंह, आशुतोष सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, भोला चौधरी, राजेश सिंह, शिवकुमार सोनी, भगवत सिंह सोनी, भौमेश स्वर्णकार, देवरंजन रस्तोगी, दीपाली सोनी, शशि सोनी, धर्मेन्द्र दरियाबादी, दिनेश त्रिवेदी, सुनीता सोनी, रीता सोनी, जया रस्तोगी, वीनू रस्तोगी, शिवानी रस्तोगी, श्रेया सोनी, पिन्टू सोनी, सुरेन्द्र सोनी, शिवम सोनी, निवेदिता रस्तोगी, जानकी रस्तोगी, वेदांश रस्तोगी, वान्या रस्तोगी, वामिका रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।