यूनिवर्सिटीटॉपर रिदा खानम को मामननीय राजपाल ने स्वर्णपदक से सम्मानित किया!
CRS बरेली/तिलहर-महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में (MA उर्दू) से यूनिवर्सिटी टॉपर रिदा खानम को प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया!
लेक्चरार बनने का उद्देश्य लेकर सेल्फ स्टटी सफलता हासिल करने वाली रिदा खानम बरेली के रोहिलखंड कालेज की टॉपर बनी है इससे पूर्व भाई फहद अली खान कड़ी मेहनत से शिक्षा हासिल करने के बाद क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बने हैं जो इस समय बरेली में तैनात हैं!
रिदा खानम तिलहर नगर के मोहल्ला उम्मरपुर निवासी इंग्लिश टीचर जाहिद अली खान की छोटी पुत्री हैं तथा रिदा की माता नहरोज़ एक गृहणी है! रिदा खानम के भाई फहद से छोटे भाई
अहद अली खान चंडीगढ़ पीजी आई में टेक्नीशियन के पद प तैनात हैं!