21 सितंबर को LIC रोड हो भूमि गाटा 98 हो सकती है अतिक्रमण मुक्त!
तिलहर-भूमि गाटा संख्या 98 अन्दर चुंगी स्थित LIC रोड मौजपुर तिलहर! रिजबान अंसारी द्वारा लकड़ी की फंटी बल्ली लगाकर अस्थाई अतिक्रमण किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश का पालन कराने में एसडीएम तिलहर ने तहसीलदार जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर 21 सितम्बर 2024 को मौके पर पहुंच कर स्थलीय अभिलेखो के आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं!
बताया जा रहा है कि उक्त LIC रोड में भी काफी झोल हैं जिनका निकाला जानाअब तय समझा जा रहा है लेकिन जनहित की बात करें तो द्वोष भावना के चलते जहाँ एक एक गाटा चिन्हत कर अतिक्रमण मुक्त करने की बात आ रही है तो प्रशासन के लिए सबसे अहम अतिक्रमण मुक्त के लिए नगर तिलहर का वो नाला प्रथामिक तौर होना चाहिए जिस लोगो ने लिंटर डाल कर कई मंजिला आवास बना रखे है़ं तथा नगर की कई बड़ी भूमि गाटा रसूखदारो द्वारा अतिक्रमण के साथ अबैध कब्जो में हैं! उधर रिजबान ने जानकारी देते हुए बताया उक्त फंटी बल्ली से मेरा कोई मतलब नही मै सिर्फ सेठ जी के यहाँ काम करता हूँ!