बहू ने ही पति- समेत पूरे परिवार को दर-दर ठोकरे खाने को किया मजबूर
रायबरेली महिला उत्पीड़न के तो कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन एक महिला से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं जी हां हम बात कर रहे हैं रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के गजोधरपुर निकट पी ए सी का जहां के रहने वाले संकटा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम अवतार जो कि रिटायर्ड शिक्षक हैं विगत 4 वर्ष पहले अपने बेटे उमेश की शादी नेहा देवी से की थी जिसके बाद सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक ही बहू ने रौद्र रूप धारण करते हुए घर में कलेश मचा दिया यहां तक की स्थिति अब यह पैदा हो चुकी है कि ससुर सास समेत पति को भी दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है बहु नेहा देवी ने सभी को घर से निकाल दिया है और पूरे घर पर अपने भाइयों के साथ कब्जा कर लिया है थाने पर शिकायत करने के बावजूद उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है आपने सुना जरूर होगा कि ससुराल के द्वारा बहू को प्रताड़ित किया जाता है लेकिन यहां तो उल्टा ही हो गया साहब बहू ने ही पूरे घर को प्रताड़ित कर दिया पति तक को नहीं छोड़ा स्थिति यह है कि आज दोनों को दर दर की ठोकरे खाना पड़ रहा है थकहार कर पूरा परिवार आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा जहां पर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच सौपी है और तत्काल उनको न्याय दिलाने का आश्वासन जरूर दिया है फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस पीड़ित परिवार को क्या न्याय मिल पाता है या नहीं या देखने वाली बात होगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT