
*गदागंज रायबरेली* ।
संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस के ऊंचाहार पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने धमधमा बाजार में किया आयोजन संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर जी के चित्र पर किया माल्यार्पण वर्तमान भाजपा सरकार पर साधा निशाना ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने संविधान दिवस के अवसर पर भाजपा पर साधा निशाना अपने सम्बोधन में कहा आज तक जो भी विकास हुआ है वह सब कांग्रेस गांधी परिवार की देन हैं प्राइमरीपाठशाला, जूनियर पाठशाला गांधी परिवार ने ही खोलवाई और बिजली गांधी परिवार की देन हैं अस्पताल गांधी परिवार की देन है आज संविधान ख़तरे में है वर्तमान सरकार अपना विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रही है हम सभी को संविधान की रक्षा एवं संविधान के बनाएं नियमों पर चलना चाहिए तभी देश का विकास सम्भव है। इस अवसर जगतपुर ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, ऊंचाहार ब्लाक अध्यक्ष शम्भु सरन पाल, रोहनिया ब्लाक अध्यक्ष ज्योति प्रसाद रावत, दीन शाह गौरा ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह, महेश प्रसाद शर्मा, जिला सचिव मेराजुल हसन फारूकी, अनुरुद्ध दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, अनुज सिंह, संजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सैदुल हसन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मेंहदी हसन, धमधमा ग्राम प्रधान मोबीन अंसारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT