चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने हेतु DM ने निर्देशित किया!
CRS शाहजहाँपुर-राजकीय स्वसाशी महाविद्यालय जिला चिकित्सालय का औचक नीरिक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने इमरजेंसी वार्ड, ओषधि वितरण कक्ष, लाभार्थी आयुषमान कार्यालय, ओपीडी एवं हेल्प डेस्क सहित साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया! इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता कर उनका हाल भी जाना!
DM श्री सिंह ने औषधि वितरण कक्ष की लाइन मे लगे लोगो से असुविधा की जानकारी ली तथा प्रतिदिन बनाए जाने वाले लाभार्थी आयुषमान कार्ड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये! हेल्प डेस्क पर मरीजो की सहायता करने तथा उन्हे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये!
चिकित्सालय में साफ-सफाई को सुनिश्चित करने को भी निर्दशित किया!
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए! उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को बेड के लिए प्रतीक्षा न करना पड़े, सुनिश्चित किया जाए, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सभी मरीजों से अच्छा व्यवहार करें तथा उन्हें आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें! ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नियमित रूप से भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति की जानकारी अवश्य लें!
जिलाधिकारी श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी मरीज से दुर्व्यवहार या लापरवाही बरतने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी! निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, मेडिकल कालेज के प्रधानचार्य राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे!