बच्चों को गर्म वस्त्र वितरण कर बांटी खुशियाँ, बच्चो के चेहरो पर आई मुस्कान!
बैंक ऑफ बड़ौदा व मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में कार्यक्रम!
CRS शाहजहांँपुर-दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर खुशियां लाने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय व मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह लोदीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया! मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के साथ केक काटकर खुशियां मनाई और लंच किया! तत्पश्चात बच्चों को गर्म वस्त्र, उपहार आदि का वितरण किया गया!
मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वरुण सिंह ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभाएं छिपी होती है, बस जरूरत है इनको मंच मिलने व उनकी हौसला अफजाई करने की! समाज की तरक्की महिलाओं, दिव्यांगजन व वृध्दों के सम्मान से ही आकी जाती हैं! उन्होने कहा कि बच्चों के लिए यह जो कार्यक्रम किया गया है, वह दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगा!
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विभाग में दिव्यांग बच्चों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है, अगर किसी तरह ही जरूरत या जानकारी करनी हो तो विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं! विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा दीपक कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ किया जाए! इसके लिए सोसाइटी से मिलकर कार्य करना चाहिए दिव्यांग बच्चों को भगवान ने वो दिया जो एक आम आदमी के पास नहीं होता है! इनकी प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है!
उन्होने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है जो बच्चों के साथ कुछ समय बिताकर उनकी जिज्ञासाओं को जाना! मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर नेहा यादव सक्सेना ने बच्चों की हरसंभव मदद सोसायटी की ओर से करने की बात कही! उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा एक नेत्रहीन बच्ची को गोद लिया गया है, जिसको म्यूजिक सिखवा रहे हैं! हर बच्चे को जीने का अधिकार है, हर किसी में कुछ करने का जज्बा होता है! उस जज्बे को मंच मिले और वह आगे बढ़े, इसके लिए समाज का योगदान जरूरी है!
क्षेत्रीय राज्यभाषा अधिकारी ने कहा कि हमारा बैंक वंचित, पिछडा वर्ग तक सेवाएं पहुंचा रहा है! उन्होंने कहा कि जिंदगी सबको अवसर देती है, उसे स्वीकार करे और आगे बढ़े!
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग चंद्रभानू सिंह, श्वेता ओझा,हर्ष वर्धन गुप्ता, सच्चिदानंद मिश्रा, नीरज गुप्ता, रागिनी, विक्रांत सक्सेना, मनीषा मिश्रा, अनुज्ञा मिश्रा, प्रियांशुल सक्सेना आदि मौजूद रहे!