दरोगा एवं उसके भतीजे के बिरुध न्यायालय के आदेश पर अभियोग पंजीकृत!
CRS कटरा/शाहजहाँपुर-न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सेवानिवृत्त दरोग़ा एवँ उसके मरे हुए भतीजे के खिलाफ हत्याभियुक्त युवती के साथ मारपीट करके जबर्दस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मुकदमा लिख कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है!
कटरा जलालाबाद राज्यमार्ग के किनारे का मामला है जहाँ एक गाँव मे 27 जुलाई 2024 को यूकेलिप्टस के पौधे लगाते समय हुए विवाद में सेवानिवृत्त पुलिस का दरोग़ा विश्वनाथ के भतीजे धर्म सिँह की लाठी डंडों एवँ धारदार हथियार से पीटकर हत्या करदी गई थी! पुलिस ने रिटायर्ड दरोग़ा विश्वनाथ की ओर से ग्रामीण पिता सहित उसके दो बेटे दो बेटियों पर हत्या का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया था!
धर्म सिँह की हत्या करने में जेल गई युवती भी बुरी तरह से घायल हुई थी! हत्या के समय मारपीट में घायल हुई हत्याभियुक्त युवती की रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी लेकिन युवती को पुलिस ने जेल भेज दिया था!
हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट कर आई हत्याभियुक्त युवती ने अपनी माँ के साथ मिलकर शाहजहाँपुर स्थित न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई! माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आज सेवानिवृत्त दरोग़ा विश्वनाथ एवँ उसके मरे हुए भतीजे धर्म सिँह के खिलाफ हत्या अभियुक्त युवती के साथ मारपीट करके बुरी नियत से पकड़ कर इज्जत लूटने केलिए कपड़े फाड़ने दुष्कर्म करने का प्रयास करने की रिपोर्ट लिख कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है!
क्राइम इंस्पेक्टर हरिपाल सिँह ने बताया कि 27 जुलाई 2024 को हुई धर्म सिँह की हत्या के मुकदमे में वादी विश्वनाथ के विरुद्ध शाहजहाँपुर न्यायालय के आदेश पर मारपीट एवँ दुष्कर्म करने का प्रयास करने की रिपोर्ट लिख कर जाँच की जा रही है!