Report-CRS रायबरेली जिले में बाबा का बुलडोजर भू माफिया व अपराधियों के अवैध निर्माण पर भले ही चल रहा हो किंतु अगर बात जगतपुर थाना क्षेत्र कि करें तो वहां पीला पंजा कहीं और नहीं बल्कि रात – दिन अवैध खनन में साहबों की सांठगांठ से चलता है बताते चलें कि बीती गुरुवार की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अवैध खनन में सम्मिलित मिट्टी से भरी ट्राली के साथ जगतपुर थाने के सिपाही भी नजर आ रहे हैं किंतु उसके बाद भी खनन माफियों के ऊपर शिकंजा न कसने से हौसला इस कदर बुलंद हुऐ कि थाने से चंद कदम दूरी पर मौजूद पूरे डम्मर गांव में खनन माफियाओं का पीला पंजा चला अवैध खनन को बेखौफ ढंग से अंजाम दिए आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि खनन माफिया की जगतपुर पुलिस से किस प्रकार जुगलबंदी है हालांकि अब देखना यह है कि जिले के तेजतर्रार छवि के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी जगतपुर पुलिस व अवैध खनन माफियों के इस गोरखधंधे पर किस प्रकार रोकं लगा पाते हैं।