रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून!
CRS मोहम्मदी खीरी-ये पंक्तियां इसलिए लिखी गई हैं पानी और प्यास का बहुत ही मजबूत रिश्ता है,बगैर पानी कुछ समभव नही है,आज मोहल्ला देवस्थान के 10 परिवार ऐसे थे जो गरीबी और तंगहाली के चलते अपने घरों में हैंड पंप नहीं लगा सकते थे तथा पानी की समस्या से जूझ रहे थे अपनी वेदना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा के आवास पर जाकर सलमान ,वसीम ,स्माइल ,इब्राहिम सहित अन्य व्यक्ति ने व्यक्ति की ,आज स्पर्श मेहरोत्रा ने मोहल्ले में जाकर नगर पालिका परिषद की तरफ से समरसेबल से दस टकी हर घर पर लगवाने का काम किया है, तथा कहां जनहित के काम को प्राथमिकता के आधार पर कराना हमारा कर्तव्य बनता है ,वही पानी की समस्या से जूझ रहे परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बोले कि हम सारे जरूरी काम मदरसे में जाकर करते थे अब पानी मिल गया है तो जहान मिल गया है!