
CRS NEWS रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के खरगवनपुर मजरे सुदामापुर गांव निवासी देवनाथ गिरी की पुत्री प्रांसी देवी उम्र 17 वर्ष कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी हुई मौत घटना लगभग मंगलवार शाम 4:00 बजे की है जिस समय परिवार के अन्य सदस्य कृषि कार्य से खेत गए हुए थे वही बहन नैंसी देवी दरवाजे झाड़ू लगा रही थी तभी भूसा वाले कमरे में लगी बल्ली से साड़ी के सहारे किशोरी ने फांसी लगा ली जिससे परिवार में मातम छा गया फांसी की सूचना पाकर गांव में हड़कंप मच गया साथ ही पिता देवनाथ गिरी ने बताया कि प्रांशी कक्षा 10 की छात्रा है जो दोपहर में पेपर देकर वापस आई थी वहीं पिता के द्वारा स्थानी पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं थाना प्रभारी बालेंदु गौतम से पूछे जाने पर बताया गया कि किशोरी के शव कब्जे में ले लिया गया है आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Chief Editor
Managing Director