
CRS गदागंज -रायबरेली-: रायबरेली जिले के डलमऊ वन रेंज के रेंजर रवि भारती द्वारा अवैध लकड़ी पकड़ो आंदोलन चालू किया गया और फॉरेस्ट गार्ड डिप्टी रेंजर रात-रात जाकर अवैध कटान की लदी हुई कई ट्रैक्टर ट्रालियां पड़कर वन रेंज डलमऊ में लाकर खड़ी की गई लेकिन डलमऊ वन रेंजर रवि भारती से जब जानकारी लेना चाहा तो कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामले को टालते रहे उसके बाद सूत्रों की हवाले से जानकारी प्राप्त हुई की क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में कुछ गाड़ियां छोड़ी गई और कुछ गाड़ियों पर मोटी रकम लेकर छोड़ी गई यही वजह रहा जो डलमऊ वन रेंज के रेंजर रवि भारती द्वारा कार्यवाही को लेकर सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा था यदि रेंजर द्वारा अवैध कटान से लदी गाड़ियां पकड़नी ही थी तो छोड़ी क्यों गई इस तेजी कार्यवाही का एक ही मतलब निकाल कर सामने आता है कि पहले ठेकेदारों पर दबाव बनाओ उसके बाद मोटी रकम डकार जाओ क्योंकि उच्च अधिकारियों को हमें ही गुमराह करना रहता है और हमें ही रिपोर्ट देनी रहती है इसलिए जिले के आला अधिकारियों को जो हम अवगत कराएंगे वहीं उनकी जानकारी होगी क्योंकि जिले के आला अधिकारी ऐ/सी के चेंबर में बैठकर सिर्फ हवा खाते हैं और कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट को मान लेते हैं यही वजह है कि रेंजर रवि भारती के लकड़ी पकड़ो छोड़ो आंदोलन सफल रहा और अभी तक ठेकेदारों पर बना दबाव चल रहा है इन पर अंकुश लगाने के लिए जिले का कोई भी अधिकारी जिम्मा नहीं लेता खाओ कमाओ की नीति में अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा और रायबरेली जिले के आला अधिकारियों ने इसकी शुद्ध बुद्ध न ली तो डलमऊ वन रेंज के कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र को उजाड़ दिया जाएगा और मोटी रकम हासिल कर क्षेत्र को वीरान कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट BY- क्राइम रिपोर्ट सर्च न्यूज़ एजेंसी सह संपादक इंतजार सिंह

UP HEAD
Contact- 7267044576