आदरणीय साथियों जैसा कि आपको विदित है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा समूचे देश मे अग्निपथ योजना को लेकर 27 जून को सलोन विधानसभा मे मोदी सरकार के इस निर्णय के विरूद्ध सत्याग्रह का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक सलोन बाजार मे स्टेट बैंक के सामन सत्याग्रह किया गया।
जिसमे पूर्व विधान सभा प्रत्याशी
अर्जुन पासी , धर्मेंद्र सिंह, शिव दर्शान पासी, अनुराग सिंह, विष्णु मिश्र जी, सर्वेश सिंह, आनंद सिंह, कांति त्रिपाठी, मैकू लाल, किरण जी , सहबाज बब्लू , अय्यूब अता आदिल अरुण पासी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT