चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण समाप्त राय बरेली। आज दिनांक 29मार्च 2022 को बीआरसी छतोह में धर्मेश कुमार यादव खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का FLN चार दिवसीयप्रशिक्षण समाप्त हुआ।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस85 शिक्षको ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक ए आर पी क्रमशःधर्मेंद्र कुमार मिश्र, राजर्षि राज शुक्ला, अवधेश सिंह, अशफाक अहमद, द्वारा अंतिम दिवस कूट पठन, पठन कौशल,लेखन कौशल,सीखने के लिए आंकलन,भाषा मे आंकलन,दैनिक शिक्षण योजना,कक्षा कक्ष प्रबन्धन,प्रिंट रिच वातावरण,पोस्ट टेस्ट,चैप्टर पर विधिवत प्रकाश डाला गया। अंत मे अभी ने फीड बैक दिया। प्रशिक्षण में आदित्य नारायण पांडेय गिरजेश सिंह,महेंद्र कुमार मिश्र,पवन श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह,स्वाती सिंह,प्रीती सिंह,,प्रभा श्रीवास्तव, शिव शंकर वर्मा,आकांक्षा सिंह,सरिता सिंह,मोती लाल,,शालनी सिंह,शिव कुमार निर्मल,अनुज कुमार ,पवन कुमार,रत्नेश कुमार,राकेश सोनकर,मिथलेश,राजकपूर,अंकित राय,नितिन पांडेय,अभय कुमार सिंह,अमित शुक्ला,अरशद खान,रामानुज श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,इंद्र कुमार,मनोज,महेश, मनीष लेखाकार , सहित 85 शिक्षक मौजूद रहे।