रायबरेली डलमऊ
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
report crs रायबरेली डलमऊ के ग्राम पंचायत पूरे जनवा रन कंधरपुर में ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगो का आने जाने का रास्ता तकरीबन 2 वर्ष से खराब पड़ा हुआ है रास्ते में पानी भर जाता है जिससे हम लोगो को आने जाने में काफी परेशानियां होती है और कीचड़ में हिल कर जाना पड़ता जिसके लिए हम लोगो ने ग्राम प्रधान से कई मर्तवा कहा गया पर ग्राम प्रधान द्वारा टालमटोल दिया जाता है जहां पर प्रधान बनने से पहले ही शपथ खाई थी कि रास्ता बनवा देंगे प्रधान बनने के बाद सिर्फ वादे मिट्टी में मिलते दिख रहे हैं जहां पर आए दिन बच्चों को स्कूल जाने में बुजुर्गों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है प्रधान के झूठे वादे सिर्फ चारदीवारी में बंद कर रह गए
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT