रायबरेली सलोन
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली जिले के सलोन सीएचसी में भ्रष्ट डाक्टरों द्वारा बीते दिनों पत्रकारों पर किये गये जानलेवा हमले व लूट को के बाद उल्टा पत्रकारों पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सलोन को सौंप सलोन सौंप कार्यवाही कि मांग किया है।
दरअसल बीते दिनों सीएचसी सलोन परिसर में जलायी गयी सरकारी दवाओं को जलाने कि खबर कुछ पत्रकारों द्वारा मुहीम बनाकर चलायी गई जिससे सलोन सीएचसी के डाक्टर तिलमिला गए थे बीती 29 जून को दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल एक ग्राम प्रधान से बयान लेने सीएचसी सलोन पहुंचते ही डाक्टरों द्वारा पत्रकारों पर सामूहिक रूप से जानलेवा हमला बोल लूट करते हुए पत्रकारों को बंधक भी बना दिया और उल्टा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा भी लिखा दिया जिसके विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद व अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंप सलोन सीएचसी के भ्रष्ट डाक्टरों पर प्रभावी कार्यवाही व पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को हटवाये लेने कि मांग की
अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद प्रदेश सचिव
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT