
कार्तिक पूर्णिमा मेले का हुआ भव्य शुभारंभ – डीएम और एसपी ने की गंगा आरती
रायबरेली। डलमऊ स्थित ऐतिहासिक गंगा घाट पर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा मेले का शुभारंभ भव्य गंगा आरती के साथ किया गया। जिले की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर गंगा आरती की और मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।
जिले के डलमऊ, गेगासों और गोकना गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। प्रदेश सरकार ने डलमऊ मेले को प्रांतीय मेले का दर्जा प्रदान किया है, जिसके तहत श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है — ट्रैफिक रूट का डायवर्जन लागू किया गया है, साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम को तैनात किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल, शौचालय व्यवस्था, और

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT












