रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के दिशा निर्देश में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच ईदगाह में की गई बकरीद की नमाज अदा
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र में आज प्रातः सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों में बकरीद के त्यौहार को लेकर बड़ा ही उत्साह देखने को मिला धमधमा, जलापुर धई ईदगाह में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की गई वहीं ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने कड़ी व्यवस्था के बीच बकरीद की नमाज अदा की गई नवाज में मुस्लिम समुदाय के लोगो अल्लाह ताला से देश में अमन चैन की दुआ मांगी नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर गिले शिकवे दूर किए और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT