रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
report crsजिनमे अकेले चलने के हौसले होते है,एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है, सेना है तो हम है, वो सरहद पर दिन रात पहरा देते है और हम अपने घरों आराम से सोते है, उप के जनपद रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे शिवदत्त सिंह धूता निवासी राजेश कुमार का पुत्र अमित कुमार ने जूनून व जज्बे के साथ मेहनत करके , सफलता हासिल करली यानी की आज ऑल इंडिया रैंकिंग में 81 प्रतिशत रैंक प्राप्त कर आर्मी एकेडमी में आफिसर के पद को हासिल किया है इन्होंने जोकि बहुत ही सराहनीय है, अपनी मेहनत व लगन से गांव से लेकर जिले तक का नाम रोशन किया इस कामयाबी में इनके पिता राजेश कुमार का बड़ा योगदान रहा जोकि खुद आर्मी में एक हवलदार के पोस्ट पर कार्यरत थे आज अमित कुमार ने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया क्योंकि हर पिता का ख्वाब होता है कि उसका बेटा उससे भी आगे निकले और उसका नाम रोशन करें आज अमित कुमार ने वो कर दिखाया है एकेडमी आफिसर में ज्वाइनिंग के बाद पूरे क्षेत्र की जनता में एक खुशी की लहर है चारों तरफ़ उनके पिता की सराहना की जा रही है।अमित कुमार से अब क्षेत्र के हर एक युवक को प्रेणा लेने की जरुरत है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT