16 से 22 के बीच भू-जल सप्ताह मनाया जाएगा!
CRS-शाहजहाँपुर-शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा! इसके अन्तर्गत जनपद में तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर उक्त कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा एवं अन्य राजकीय शिक्षण संस्थायें इस आयोजन हेतु अपने नियंत्रणाधीन शैक्षिक संस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करेंगें तथा इस अवसर पर परिचर्चा और संवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग जैसे आयोजन कराएगें!
कृषि विभाग के अधीन गठित भूमिसेना इस प्रयोजन हेतु भूजल सेना के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता सृजित करने का कार्य करेगी! समस्त खण्ड विकास अधिकारी विकासखण्ड स्तर पर भूजल सप्ताह के कार्यकमों को नेतृत्व प्रदान करेगे! जल संस्साधनों से संबंधित सभी विभाग यथा कृषि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण विभाग, भूमि विकास एवं जल संसाधन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, पेय जल एवं स्वच्छता मिशन, जल निगम, समस्त शहरी निकाय भूजल सप्ताह के आयोजन में समुचित भागीदारी के साथ तकनीकी सहयोग प्रदान करेगें! शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अपने प्राधिकरणों, उ०प्र० आवास विकास परिषद आदि के माध्यम से इस आयोजन की अवधि में व्यापक प्रस्टर एवं जन जागरण हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिगं आदि का प्रदर्शन कराएगा! जनसामान्य की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला विज्ञान क्लब, पर्यावरण शिक्षा केन्द्र, आंगनबाडी केन्द्र, जिला उपभोक्ता समितियाँ रेजीडेन्ट, वेलफेयर सोसाइटी, युवा मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र जैसे संगठन भी इस आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें! उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि दिनाँक 16 से 22 जुलाई के मध्य शाहजहाँपुर में भूजल सप्ताह प्रभावी ढंग से आयोजित करना सुनिश्चित करें!