पुष्प वर्षा के साथ हुआ डाक काबड़ का नगर आगमन पर स्वागत!
CRS शाहजहाँपुर संस्कृति दीक्षित!
तिलहर-दिन के लगभग 12 बजे नगर की मुख्य बाजार से शिव भक्तो द्वारा हरिद्वार से गोला गोखनणनाथ लेकर जा रहे डाक काबड़ यात्रा पर नगर पालिका प्रशासन ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया!
डाक काबड़ यात्रा, नगर पालिका के मुख्य द्वार पर जब पहुंची तो वहाँ पूर्व से ही माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में पालिका का समस्त स्टाफ और राजकीय ठेकेदार संजीव कुमार गुप्ता भी मौजूद थे!
पालिका के मुख्य द्वार पर डाक काबड़ यात्रा पहुंचने पर मौजूद समस्तगंणो शिव भक्त काबड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया! इस दौरान जहाँ नगर पालिका परिषद तिलहर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तो वहीं आस पास के दुकानदारो ने भी पुष्प वर्षा में सहभागिता कर जोरदार स्वागत किया!