मामला रायबरेली सदर के सराय उमर थाना बछरावा का है जहा कुछ दिनों पहले ग्राम प्रधान और उनके सहयोगी मिलकर एक तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन वा ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन कर रातों रात अच्छी कीमत पर पुलिस की मिली भगत से बेच डाली जिसकी वीडियो जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली द्वारा खनन किए जाने की वायरल हुई जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिस की मिली भगत से मजदूरों को दिखा कर मामला रफा दफा कर दिया यही नही उसी ग्राम सभा की रहने वाली गीता जो की विरोध कर रही थी अधिकारियों ने उसके ऊपर ही आरोप लगा कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है एफआईआर के लिए जब गीता थाने पहुंची तो पुलिस अधीक्षक महोदय एफआईआर नही लिखते लेकिन आईजीआरएस के तहत जब सूचना मांगी गई तो थाना बछरावा ने जवाब में लिखा की गीता ही फर्जी आरोप लगा रही हैं जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है की कितने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है
RAEBARELI
CORRESPONDENT
CONTACT- 8090305070