दरिया गंज मे हाजी इसरार के फिजियोथैरेपी का हुआ
भव्य उद्घाटन!
दिशा रंग मंच के अध्यक्ष हाजी नसीम ने शिरकत दुआओं से नबाज़ा!
CRS न्यूज़ एजेंसी-दिल्ली के दरिया गंज इलाके में हाजी इसरार अहमद के फिजियोथैरेपी सेंटर का भव्य उद्यघान किया गया! इस मौके पर दिशा रंग मंच के अध्यक्ष हाजी नसीम नवी ने पहुंच कर दुआओं से नबाजा! हाजी इसरार साहब, दिशा रंग मंच के सबसे मजबूत सदस्य है और उनकी बेटी डॉ० बुशरा इस सेंटर की मुख्य इंचार्ज है हालाकि इससे पहले ही यहाँ इसरार साहब ने डेन्टल क्लीनिक खोला हुआ है लेकिन फिजियोथैरेपी से अब आमजन के तमाम दर्द को दूर कराने की एक और सहूलियत इसी क्लीनिक मे फिजियोथैरेपी के रूप में मिल सकेगी!
1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक इस फिजियोथैरेपी में पूरी तरह मुफ्त चेकअप तथा थैरेपी की जाएगी! इस फिजियोथैरेपी में लोगो को मिलने वाली सुविधाओं में सबसे अहम, गर्दन, कमर, ऐड़ी, कोहनी व घुटनो और कंधो के दर्द का ईलाज किया जाएगा! साथ ही मासपेशियों में दर्द और खिचाव, नसो में झनझनाहट व सुन्नपन, हाथ पैरो में कम्पन को सही करने की सुविधा मौजूद रहेगी!
बताया गया कि इसके अलावा इस सेंटर में सियाटिका, चेहरे का लक़वा, गठिया, स्प्रेन, स्ट्रेन तथा स्पोर्ट सर्जरी के मुकम्मल ईलाज की सुविधा भी उप्लब्ध कराई जाएगी! हाजी इसरार साहब जो कि दिल्ली स्थित वेलफेयर सोसायटी दिशा रंग मंच के एक मजबूत सदस्य हैं और लोगो की सेवा में लगे रहते हैं अब अपनी डॉक्टर बेटी के माध्यम से वे और भी सेवाएं दे सकेगें! इस मौके पर खास दिशा रंग मंच के अध्यक्ष हाजी नसीम नवी ने पहुंच कर अपनी दुआओं से नबाज़ा तो वहीं अपने मंच के सहयोगी के इस सेंटर के उद्घघाटन से काफी खुश नज़र आए!