डलमऊ – गदागंज रायबरेली जिले में इस समय लगातार चोरियां हो रही है पुलिस विभाग बिल्कुल निरंकुश है हम आपको बता दें कि गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई चोरियां हो चुकी हैं जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है हमीर मऊ मलाका दीन शाह गौरा मटियारा आदि जगहों पर कई चोरियां हुई है लेकिन अभी तक गदागंज पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया और आपको बता दें कि गदागंज थाने से चंद कदम की दूरी पर चौराहे पर लवी फोटो स्टूडियो फ्रेंचाइजी बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग सेवा केंद्र मैं कैमरा कंप्यूटर सीपीयू मॉनिटर कीबोर्ड सेट चोरों ने ताला तोड़ कर की चोरी और दी गदागंज पुलिस को चुनौती रात भर गस्त के दौरान वहीं पर पुलिस रात भर मुस्तैद रहती है जहां चोरी हुई है वहां से 10 कदम पर पुलिस बैठी रहती है फिर भी चोरी हो गई इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस कितनी मुस्तैद है इसलिए गदागंज मार्केट में रोष व्याप्त है की सुरक्षा की दृष्टिकोण से असुरक्षित महसूस हो रहे हैं व्यापारी नहीं लग रहा है इस पर कोई अंकुश l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गदागंज के अध्यक्ष इंतजार सिंह द्वारा बताया गया कि गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह को शिकायती पत्र दे दी गई है जांच कराकर न्याय उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है और समस्त व्यापारियों से भी अपील की है कि जो बड़े दुकानदार हैं वह अपनी स्वयं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से दुकान पर कैमरा अवश्य लगवाएं जिसे स्वयं की भी सुरक्षा होगी और दूसरों को भी मदद मिलेगी और चोरियों पर अंकुश लगेगा और बेखौफ चोर कैमरे की नजर में होंगे और समस्त व्यापारी सुरक्षित रहेंगे l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT