गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव में अचानक फांसी लगाने की सूचना मिली और आग की तरह फैल गई हलांकि फांसी लगाने का मुख्य कारण मालूम नहीं चल पाया है वहीं जानकारी अनुसार मनिहर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार रैदास पुत्र सुख्खन रैदास उम्र लगभग 38 वर्ष अज्ञात कारणों से घर के अंदर रात को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फांसी की सूचना पर गांव में अफरातफरी मच गई बताया जाता है मृतक की पत्नी फतेहपुर में थी इधर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली अपने पीछे दो बच्चे भी छोड गए स्थानीय लोगों का कहना है परिवारिक कलह भी हो सकता है आए दिन पति पत्नी में तूं तूं मैं मैं हुआ करता था सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना गदागंज थाना के मखदूमपुर चौकी की बताई जाती है चौकी के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी फांसी लगाने का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। है आए दिन पति पत्नी में तूं तूं मैं मैं हुआ करता था सूचना पर पहुंची गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घटना गदागंज थाना के मखदूमपुर चौकी की बताई जाती है चौकी के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी फांसी लगाने का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT