शर्मशाक करने वाला एक वीडियो हो रहा वायरल जिसमे साफ देखा जा सकता है की किस तरह सरकारी स्कूलों के मासूम बच्चों से कराया जा रहा बाल मजदूरी मामला रायबरेली के सदर विधानसभा क्षेत्र के राही ब्लाक के रघुनाथपुर कटेली के प्राथमिक विद्यालय का है जहा स्कूल में बनने वाले भोजन के राशन को स्कूल के बच्चो से रेड़ी पर रख कर आए दिन मंगाया जाता है जिससे साफ जाहिर होता है की प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर बच्चो से मजदूरी कराई जाती है और स्कूल के अध्यापक केवल एक मोटी तनखाह सरकार से लेकर स्कूल में बैठे रहते हैं यही नही कहा जा सकता है कि वहा के कोटेदार और ग्राम प्रधान की मिली भगत से इन बच्चो का भविष्य खतरे में है
RAEBARELI
CORRESPONDENT
CONTACT- 8090305070