हाजी नसीम के नेतृत्व में दिशा रंग मंच के, समाज सेवा में सबसे आगे!
CRS नई दिल्ली-दिशा रंग मंच दिल्ली की एक ऐसी समाज सेवा संस्था है जो गरीबो के लिए हर क्षेत्र में लगातार काम करती आ रही है! नि:शुल्क शिक्षा और नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा क्षेत्र से लेकर आई एस की नि:शुल्क कोचिंग उन बेसहारा गरीबो को कराने में मदद कर रही है जिनके सपने महंगी शिक्षा के आगे चकना चूर होते नज़र आते हैं! गरीब बेटियों की शादी के खर्च का बंदोबस्त करने में दिशा रंग मंच के पदाधिकारी और सदस्य बढ़ चढ़ कर खामोशी से हिस्सा लेने नही चूकते!
ऐसा ही एक मामला उस समय नज़र आया जब दिशा रंग मंच के अध्यक्ष हाजी नसीम नवी, एक यतीम गरीब बच्ची की शादी के लिए एक कुरान मजीद, एक जोड़ी लड़के के 5 जोड़ी कपड़े लड़की के एवम नगद 30000 रुपये जहेज के रूप में देने के लिए अचानक पहुंच गए! साथ ही मंच के समस्त पदाधिकारी उक्त लड़की के घर पहुंचे और उन्होने लड़की के घर वालो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि और भी किसी चीज़ की जरुरत हो तो खामोशी से, मंच के किसी भी पदाधिकारी तक खबर पहुंचा देना इंशा अल्लाह पूरी मदद होगी! समाज में लोगो की सेवा करना ही हमारी और हमारे मंच दिशा रंग मंच की प्रथामिकता है!
इस दौरान दिशा रंग मंच की उपअधय नसरीन उस्मानी, खाजंची नदीम अहमद प्रेस सचिव इमरान सागर आशु मालिक,अशफाक अहमद, उबैद उर रहमान,आदि मौजूद रहे!
बताते चलें कि इससे पहले भी हाजी नसीम नवी की अध्यक्षता में दिशा रंग मंच ने स्टेज पैल कॉचिंग कंप्यूटर कोर्स, फास्टेड कैंप तथा लॉक डाउन के दौरान, राशन किट व सेनेटईजर, मास्क तथा सर्दी में कंबल बाटे! इससे बड़े कमाल की बात यह कि मंच का लगभग हर सम्मानित सदस्य दिल्ली राज्य और महानगर से लेकर शहर की सकंरी गलियों से गरीब और बेसहारा परिवार तथा मासूम बच्चो को खोज खोज कर मदद करने का कोई मौका नही छोड़ते!