गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रकाश पर्व दीपावली में नन्हे-मुन्हें होनहारों द्वारा गज़ब का उत्साह रहा गदागंज थाना क्षेत्र के गांव खजुरी में सच्चे समाजसेवी दुर्गा प्रसाद शुक्ला के नौनिहाल नातियों द्वारा दीपावली त्यौहार में खूब उत्साह दिखा।
नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा दीपावली के बाद पड़ने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पावन पर्व भैया दूज में बहन यशी ने भाई हरिओम के टीका लगाकर आरती की प्रकाश पर्व में खूब नन्हे मुन्हें बच्चों ने पटाखे दागे फुलझडियां छोड़ी नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा गज़ब का उत्साह देखने को मिला दुर्गा प्रसाद शुक्ला अपने बच्चों को सच्चे समाजसेवी और सत्य के रास्ते पर चलने की हमेशा सीख देकर एक अच्छा समाज सेवक बनने की नेक सीख व सलाह देते हैं प्रकाश पर्व दीपावली पर सच्चे समाजसेवी दुर्गा प्रसाद शुक्ला के नन्हे-मुन्हें होनहार नाती हरिओम शुक्ला नातिन यशी शुक्ला प्रकाश पर्व में अपने बाबा, माता-पिता के संग मिलकर बड़े धूमधाम से बच्चों ने त्यौहार मनाया और नन्हे-मुन्हें होनहारों द्वारा प्रकाश पर्व पर फुलझडियां छोड़कर खूब मनोरंजन किया गया वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा घर पर गज़ब उत्साह व खुशहाली का माहौल रहा यही छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हें होनहार बच्चे घर के प्रकाश व रोशनी है भैया दूज पर्व में बहन यशी ने भाई हरिओम के टीका लगाकर आरती कर भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पावन पर्व भैया दूज को बडे ही धूमधाम से मनाया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT