विजय मिश्रा राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य में रायबरेली से नामित किए गए
ब्राह्मण प्रदेश प्रभारी रायबरेली जनपद के खागीपुर सडवा निवासी भाजपा नेता विजय कुमार मिश्र को राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य में रायबरेली से नामित किया गया हैl विजय मिश्रा जी भाजपा पार्टी के लिए काफी समय से समर्पित नेता है सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विजय जी का समय-समय पर विशेष योगदान रहता है,लोगों के सहयोग में सक्रिय भावना से जुड़ कर उनकी सहायता करने में हमेशा तत्पर रहते हैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रायबरेली जनपद इकाई के पदाधिकारी भी है इस अवसर पर सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने सहृदय बधाइयां दी lविजय मिश्रा ने संत शाश्वत दास जी महाराज जी हनुमानगढ़ी अयोध्या को हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सक्रियता से बने रहने का संकल्प दिया है