बाबा गुरमीत सिंह को सत्संग करने के लिए लॉन किराए पर क्यूं दिया!
CRS शाहजहाँपुर-पैसे के लालच में विष्णु वाटिका लान स्वामी ने बाबा गुरमीत सिंह को सत्संग करने के लिए लॉन किराए पर दे दिया! बिना प्रमिशन चल रहे इस सत्संग की खबर जब हिन्दु संगठनो को लगी तो उसका जम कर बिरोध ही नही हुआ बल्कि चल रहे सत्संग के बीच पंडाल में घुस कर हिन्दु संगठनो के सदस्यों ने बाबा के बड़े बड़े होर्डिग्स फाड़ कर सत्संग को बीच में समाप्त कराया!
विदित हो बाबा गुरमीत सिंह वही हरियाणा के बाबा है जो बलात्कार मामले में अब तक जेल की सलाको के पीछे थे! हाल ही में परोल पर बाहर आए थे, बाबा ने स्वंय को भगवान का अवतार दर्शा कर जगह जगह ऑन लाईन सत्संग आरंभ कर दिए! आज जनपद के विष्णु वाटिका लॉन में बाबा के ऑन लाईन चल रहे सत्संग में लाखो की भीड़ देखने को मिली!
सूत्रो की माने तो हरियाणा प्रदेश के रहने वाले बाबा गुरमीत सिंह का सत्संगी कारोबार की आड़ में कई ऐसे कृत्य चल रहे थे जिनमे एक बलात्कार के मामले में बाबा को जेल हो गई! वही विश्व हिन्दु परिषद के राजेश अवस्थी के अनुसार, दुराचारी बाबा पता नही शाहजहाँपुर में किस उद्देश्य से डेरा जमाने का प्रयास कर रहा है! कुछ अनहोनी की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होने बताया कि भोलेभाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बरगलाकर उन्हें हमारी संस्कृति व वेद पुराण से दूर कर रहे है जो राष्ट्रहित मे नही है! समय रहते पुलिस प्रशासन को बुलाकर सब बन्द करा दिया! वर्ना यह लान बाले व होटल वाले, पैसे की खातिर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को भी लान व होटल किराए पर दे सकते हैं!