रविवार को देवकली में एक शाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन!
देवकली में स्वतंत्रता सेनानियों को दी जायेगी काव्यांजलि!
CRS बंडा/शाहजहांपुर-रविवार को स्वतंत्रता सेनानियों की पावन जन्मस्थली देवकली ,बंडा में एक शाम सेनानियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रामप्रताप वियोगी आलोक मिश्र, शिव ओम शुक्ला आदि के संयुक्त संयोजन में देश के वरिष्ठ ओज कवि सतीश शुक्ला बरवर, रमेश शलभ गोला गोकर्णनाथ नाथ, पवन शंख धार बदायूं, कौशलेंद्र मिश्रा, शाहजहांपुर, अरविंद सोनी मैगलगंज, सिराज अली मोहम्मदी, मुनेंद्र प्रताप गोला गोकर्णनाथ, ब्रह्मा मिश्र खुटार, फैज शाहजहांपुरी, आशीष ब्रह्मात्मज शाहजहांपुर, अनूप मिश्रा मिश्रा तेजस्वी ,अरविन्द पण्डित और राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी पुवायां, आदेश श्रीवास्तव दिल्ली, अमित रस मन झारखंड , एकता कुमारी बिहार आदि साहित्यकार कविता पाठ करेंगे!