गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना के अन्तर्गत मखदुमपुर पुलिस चौकी रहें इंचार्ज अरविंद कुमार मौर्य का स्थानांतरण चौकी प्रभारी धुलवासा थाना महाराजगंज के लिए किया गया स्थानांतरण की खबर से गदागंज थाना क्षेत्र की जनता में छाईं मायूसी लोगों के दिलों में अपने अच्छे मृदुभाषी व्यवहार से दरोग़ा अरविंद कुमार मौर्य अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे विगत वर्षों के कार्यकाल में कई घटनाओं में अहम भूमिका निभाई और उनकी कार्यशैली ने खाकी के साथ आम जनमानस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे अराजक तत्वों के लिए कठोर और आम जनमानस के मसीहा व तेजतर्रार चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य गदागंज थाने में कार्यकाल के दौरान कई थाना प्रभारियों के साथ अराजक तत्वों के सामने आम जनमानस के मसीहा बन कर खड़े रहे उनकी कार्यशैली से लोग प्रभावित हुए जिससे उनके स्थानांतरण की खबर से लोगों में मायूसी छा गई गदागंज थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अरविंद कुमार मौर्य ने आमजन मानस में पुलिस के प्रति आपसी भाईचारा कायम किया और क्षेत्र में आपसी भाईचारे का संदेश दिया विगत वर्षों से तैनात मखदुमपुर चौकी में अरविंद कुमार मौर्य ने अपने कार्यकाल में गदागंज क्षेत्र की जनता को अनेकता में एकता का संदेश दिया और अपने कार्य काल में लोगों के दिलों मैं अपनी जगह बनाई ऐसे खाकी के सिपाही जनता के मसीहा कहे जाने वाले दऱोगा के स्थानांतरण से लोगों में मायूसी छा गई उनके अथक प्रयास और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के थुलवासा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT