गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद।
रायबरेली गदागंज थाना में पुलिस महकमे द्वारा एक एनडीपीएस के अभियुक्त को थाने में बुलाकर पुलिस द्वारा भौतिक सत्यापन करवा गया गदागंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने एनडीपीएस के अभियुक्त रंजीत कुमार यादव पुत्र सुखदेव यादव निवासी सैदली पुर थाना गदागंज को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन करवाया और अभियुक्त को निर्देश दिए कहा कि भविष्य में जब कभी भी आवश्यकता पड़ेगी अभियुक्त को थाने में उपस्थित होना पड़ेगा चाहे सूचना य पुलिस कर्मियों द्वारा बुलाया जाने पर इस बात पर अभियुक्त संजीव कुमार ने अपनी सहमति भी व्यक्त की और पुलिस ने अभियुक्त का भौतिक सत्यापन करके जाने दिया वहीं गदागंज पुलिस द्वारा एनडीपीएस के अभियुक्त का भौतिक सत्यापन किया गया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT