गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की दादी मां के आकस्मिक निधन से मीडिया जगत व क्षेत्र में शोक की लहर दैनिक समाचार पत्र अमर भारती के पत्रकार मनोज शुक्ला निवासी खजुरी की दादी मां ब्रजरानी शुक्ला उम्र लगभग 69 वर्ष की दिनांक 13-12-2022 दिन मंगलवार को हुई अचानक मृत्यु से समस्त परिवार व रिशतेदारो एवं शुभचिंतकों में शोक दादी मां ब्रजरानी शुक्ला निवासी ग्राम खजुरी(डीहे पर) पोस्ट कटरा को अन्तिम संस्कार में विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि विदाई दी गई वहीं दादी मां के पुत्र ओमशरण शुक्ला ने अपनी मां की चिता में मुखाग्नि दी इस अन्तिम संस्कार में परिवार के सदस्यों व नजदीकी रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे अन्तिम संस्कार में लोगों ने शामिल होकर विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं पत्रकार की दादी मां के आकस्मिक निधन से पूरे घर,परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT