CRS/ फ़िरोज़ाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा मकानों घरों में चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अदद ऑटो एक महिंद्रा बोलेरो मैक्स दो आदआदद तमंचा नाजायज 315 बोर पांच जिंदा कारतूस व भारी दो एलईडी टीवी एक गैस सिलेंडर दो इनवर्टर एक बैटरी एक अंगूठी पीली धातु एक अंगूठी पीली धातु मरदानी एक पाजेब सफेद धातु लैपटॉप लेनोवो रन कालावधी पासबुक ओवरसीज बैंक भारतीय स्टेट बैंक मात्रा में चोरी का सामान किया गया बरामद इस घटना का अनावरण एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण के द्वारा किया गया थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति बाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भूढा नहर के पुल के पास इन पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम को जिस प्रकार से हैं कासिम उर्फ कटई पुत्र प्रवेश खान निवासी नई बस्ती बोझिया थाना शिकोहाबाद जाहिद उर्फ रमजानी पुत्र साकिर अली निवासी नई बस्ती बोझिया थाना शिकोहाबाद हसन अली सोनू पुत्र इस्लाम अली निवासी मोहम्मदपुर मांडई थाना शिकोहाबाद सोनू उर्फ सिद्धू पुत्र राजकुमार निवासी डंपिंग ग्राउंड झुग्गी झोपड़ी मैनपुरी रोड शिकोहाबाद राजापुत्र लोकपाल निवासी विहार कॉलोनी तहसील तिराहा कस्बा थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जेल भेजा गया है।
फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली के साथ लक्ष्मी की रिपोर्ट