उ०प्र० स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने विकास भवन सभागार में बैठक कर पिछड़ा वर्ग आरक्षण के सम्बन्ध में की सुनवाई!
CRS शाहजहाँपुर-उ0प्र0 के राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा० अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राम औतार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उ०प्र० के राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक सम्पन्न हुयी! बैठक के दौरान के दौरान मा० अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राम औतार सिंह व मा० सदस्य श्री बृजेश कुमार जी ने नगर निगम शाहजहाँपुर सहित सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों से एक-एक करके पूर्व में हुये निर्वाचनों में कुल जनसंख्या में पिछडा वर्ग के लोगों की जनसंख्या एवं आरक्षित सीटों की संख्या के सापेक्ष निर्वाचित हुये सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली! उन्होनें जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता करते हुये अभी तक सम्पन्न हुये स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी की प्रतिभागिता के बारे में जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को भी सुना!
बैठक से पूर्व उन्होंने अफसरों, नगरीय निकाय से जुड़े जनप्रतिनिधियों, आमजन से उनका परिचय भी प्राप्त किया! उन्होने सभी से निकायवार ओबीसी आरक्षण के संबंध में सुझाव भी लिया! उन्होंने ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए मौजूद नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों, आमजन से उनके विचार एवं समस्याएं जानी!
मा० अध्यक्ष ने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर के नगर निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी किसी भी प्रकार की आपत्ति नही दर्ज करायी गयी है! उन्होने बताया कि आयोग को निर्देशित किया गया था कि जनपदों में जाकर देखे कि अन्य पिछड़ा वर्ग को राजनैतिक रूप से उचित प्रतिनिधित्व मिल रहा है अथवा नही! उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा की गयी तथा प्रस्तुत स्टेटमेंट के आधार पर परीक्षण भी किया गया! उपस्थित लोगो द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नही करायी गयी। मा० अध्यक्ष जी ने कहा कि निष्कर्ष के आधार पर आख्या शासन को प्रेषित की जायेगी! मा० आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राम अवतार सिंह जी ने जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी के कार्यो की सरहाना भी की!
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञपित करते हुये आश्वस्त किया कि आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा! बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर श्री सतीश चंद्रा सहित नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!