नारकोटिक्स विभाग की बैठक लेकर DM ने दिए दिशानिर्देश!
CRS शाहजहाँपुर-DM उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष मे नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई!बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियों को आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये!
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर कड़ी जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया! जिलाधिकारी ने कहा कि नशा हमारे समाज और देश की तरक्की में बहुत बड़ी बाधा है! किसी भी देश का भविष्य देश के युवाओं पर निर्भर करता है! युवा पीढ़ी नशे की लत के कारण अपने जीवन के साथ साथ अपने परिवार के लिए भी बाधाएं उत्पन्न करते हैं!
उन्होंने कहा कि बच्चे कम आयु में ही नशे का सेवन करने के कारण गंभीर बीमारियों के शिकार भी हो जाते है! उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाएं! जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि प्राप्त गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कड़ी कार्यवाही करें! साथ ही जिलाधिकारी ने पूर्व में की गयी कार्यावाहियों की समीक्षा भी की। जिला समाज कल्याण अधिकारी निर्देश दिये कि प्रचार प्रसार हेतु हेण्डबिल, पोस्टर छपवाकर वितरण कराये तथा कार्याशाला आयोजित करायें जिसमें लोगों को नशे की लत से दूर रहने तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थ ड्रग इत्यादि विक्रय की सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों को देने के लिये प्रेरित किया जाये!
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभाग एक टीम भावना से काम करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें! उन्होंने लेखपाल एवं अन्य ग्राउंड लेवल स्टाफ से सूचना संकलित कराते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए!