महिला हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम!
CRS शाहजहाँपुर-जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिलाओं के विरुद्ध हिंसा तथा भेदभाव उन्मूलन के विषय में जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहजहांपुर में छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई! कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक नमिता यादव द्वारा घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई! इसी के मध्य प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अम्रता दीक्षित द्वारा बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी देने के साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही निराश्रित विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 व सामान्य के बारे में तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में बताया गया। विशेष उपयोगी हेल्पलाइन नंबर 1098, 112, 1076 ,1090 ,181 ,112,108 के बारे में जानकारी जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया गया! अमृता दीक्षित द्वारा बताया गया कि अगर किसी प्रकार से किसी बच्ची को सहयोग की आवश्यकता हो तो 1098 पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत कराएं उसका तुरंत निस्तारण कराया जाएगा! अध्यापिका नेहा मिश्रा द्वारा गुड टच और बैड टच के बारे में कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई! कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक नमिता यादव,प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अमृता दीक्षित, प्रधानाचार्य विमला, अध्यापिका नेहा मिश्रा, आदिति जैन आदि उपस्थित रही!