👉 सर्व साधारण के लिए आवश्यक सूचना👈
____________________________________
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट/खबर चलाने वाले के विरुद्ध होगी शख्त वैधानिक कार्यवाही!
किसी भी खबर को पोस्ट करने/फारवर्ड करने से पहले उस खबर की प्रमाणिकता/सत्यता जांचें!
पुलिस द्वारा निरन्तर की जा रही है, सोशल मीडिया पर निगरानी!
प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चलाकर आम जनता में अफवाह फैलायी जा रही है। जब कि जनपदीय पुलिस के सोशल मीडिया सेल द्वारा इस तरह के प्रकरण व अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में सर्तक दृष्टि रखते हुए गम्भीरता से लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। जिस किसी के भी द्वारा अराजकता फैलाने/शांतिभंग करने से सम्बन्धित कोई भी पोस्ट/खबर चलायी जाती है तो उसके विरुद्ध शख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी!!
इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को पोस्ट करने/फारवर्ड करने से पहले उस खबर को गम्भीरतापूर्वक देंख लें व उस खबर की प्रमाणिकता/सत्यता के बारे जानकारी कर लें। भ्रामक पोस्ट/खबर चलाने वाले के विरुद्ध शख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी!