CRS शाहजहाँपुर-रंग महोत्सव होली पर्व को संकुशल मनाए जाने व जनपद में अमन-ओ-आमान कायम रखने के लिए जनपद के विभिन्न थाना पुलिस ने छापा मारी अभियान के अन्तर्गत पुवाँया पुलिस टीम ने क्षेत्र से भारी मात्रा में अबैध शराब व अबैध अपमिश्रित शराब के साथ 11 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया, वही जनपद की विभिन्न थाना पुलिस ने 24 घंटे में 05 अभियुक्त अबैध शस्त्र के साथ तथा 20 अभियुक्त कच्ची शराब के साथ एंव 17 अभियुक्त crpc की धारा 151 में NBW वांछित ल रहे लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
Advertisement