सलोन बसंतगंज मे मौलाना सलमान हुसैनी नदवी द्वारा बयान किया गया
सलोन रायबरेली
सलोन रायबरेली ग्राम सभा बसंतगंज गांव में बहुत बड़ा जलसा ए तकरीर किया गया जिसमे काफी आवाम एकत्र हुए लगभग 5000 लोग उपस्थित हुई सैयद सलमान हुसैनी नदवी साहब तशरीफ लाए हमारे गांव बसंतगंज गांव के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कई गांव के और कस्बे के लोग भी शामिल हुए वही मौके पर पहुंचे चेयरमैन पद के प्रत्याशी इरफान सिद्दीकी ने भी जलसा में शिरकत की जिस्म काफी औरतें भी शामिल हुए जजबा बहुत ही बेहतरीन प्रोग्राम किया गया जिसमें मौलाना सैयद सलमान हुसैनी नदवी साहब मौलाना खालिद साहब मौलाना गुफरान साहब मौलाना मतीन साहब डॉ कफील अशरफ मोहम्मद सरफराज मोहम्मद सदाब मोहम्मद मेराज गांव के प्रधान मोहम्मद इमरान इरफान सिद्दीकी चेयरमैन पद के प्रत्याशी सरफराज हाफिज मोहम्मद रईस आदि लोग उपस्थित रहे
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT