*सूत्रों के हवाले सर मिली जानकारी सलोन से बड़ी खबर*
*सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं रायबरेली जिले के राजकीय नलकूप विभाग रायबरेली कार्यलय के जिम्मेदार लोग*
जिले के राजकीय नलकूप विभाग की बड़ी लापरवाही व घूसखोरी आई प्रकाश में
सूबे की योगी सरकार के इरादों पर पानी फेरने का कार्य कर रहे रायबरेली जिले के राजकीय नलकूप विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
सलोन तहसील में राजकीय नलकूप विभाग में जिलेदार के कुर्सी के लिए बोली लगी जिसमे सीनियरटी को नजर अंदाज करके जिले के राजकीय नलकूप विभाग जिम्मेदार अधिकारी चंद रुपयों की खनक में बेंच दिए जिलेदार पद आखिर कौनसा दबाव रहा कि राजकीय नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता लीस्ट से नहीं किए पदोन्नति कहीं ऐसा तो नही की नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता भी भ्रष्टाचार के खेल में संलिप्त हैं ऐसी कौसी वजह है कि जिम्मेदार अधिकारी को जूनियर नलकूप चालक ही सलोन तहसील के जिलेदार की कुर्सी सम्हालने में काबिल नजर आ रहा है
अब बड़ा सवाल यह है कि जिले की जिम्मेदार अधिकारी उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर डाल देती है ठंडे बस्ते में
जानकारी के बावजूद कार्यवाही से बचते नजर आते है राजकीय नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT