गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज पावर हाऊस क्षेत्र के थाने के सामने लगे ट्रांसफार्म फुक जाने के बाद व्यापारियों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला वहीं व्यापारियों ने बताया कि गदागंज चौराहे के पास लगा ट्रांसफार्मर ठुक जाने की वजह से लाइट नहीं आ रही है जिसकी वजह से हम लोगों को काफी परेशानियां हो रही है हम लोगो के व्यापार पे काफी असर पड़ रहा है हम लोगो ने ट्रांसफार्मर फुक जाने की शिकायत गदागंज पावर हाऊस में कि है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों पे जू नहीं रेग रहा है कस्बे के व्यापारी,समर बहादुर सिंह,प्रदीप,रामनरेश यादव,शिवकांत जयसवाल,आदि लोगो ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT