
शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा प्रेमिका ने डंडे से प्रेमी का फोड़ा सर
भदोखर रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
एंकर शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा प्रेमिका ने डंडे से प्रेमी का फोड़ा सिर प्रेमी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती मामला भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोनाई गांव का है जहां एक युवक अपने गांव की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों में एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए घर से भाग गए थे लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह दोबारा अपने घर चली आई इस बात प्रेमी आग बबूला हो गया और वह दोबारा महिला के घर जा धमका और अपने साथ चलने के लिए कहने लगा तभी महिला ने डंडे से उसके सिर पर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT