ऊँचाहार,रायबरेली। कल युगी बेटा अपनी माँ को मारपीट कर लोन के रुपये लेकर ससुराल भाग गया है। पीड़ित माँ ने कोतवाली में शिकायत की है ।
कस्बा मास्टरगंज निवासिनी रजबुननिशा का आरोप है उसका पुत्र फहीम आये दिन उसके साथ मारपीट करके उसका पैसा लेकर अपनी ससुराल भाग गया है।साथ ही उसकी सोने की झुमकी भी ले गया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पुत्र फहीम समूह के माध्यम से मेरे नाम से लोन निकालकर ले गया है और उसे अब भरना नहीं चाहता है। समूह के लोग पीड़िता को रुपये भरने के दबाव बनाते हैं। जिस घर में वह रहती है उस पर अब उसके पुत्र की नज़र है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT