रिपोर्ट- मोहम्मद जावेद
CRS/रायबरेली। गदागंज थाने में तैनात कर्मठ ईमानदार ,तेजतर्रार उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव का स्थान्तरण कोतवाली नगर रायबरेली के लिए हो गया है स्थान्तरण की खबर पाकर थाना क्षेत्र गदागंज की जनता बहुत ही मायूस हो गई है अपने उपनिरीक्षक की कार्यशैली एवं जनता में जो पुलिस के प्रति आपसी भाई चारा कायम किया था वह इनकी न मौजूदगी में भी लोग दिल से राजबहादुर यादव थानेदार को याद करेगें उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव ने पूर्व में रहे कई थाना प्रभारियों के साथ मिलकर धीरेन्द्र कुमार यादव ,अजीतकुमार विद्मार्थी ,अमर नाथ यादव यह फिर वर्तमान में अपनी कार्यशैली और कलम से मजबूत आम जन के रघुकुल नायक जिन्हें जो जिस भावना से देखता है उसी प्रकार दिखाई देते है। अराजक तत्वों के लिए कठोर एवं साधारण जन मानस के हितैसी अरविन्द सिहं थाना प्रभारी देखे जाते है। वही उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव की कार्यशैली से लोग इतना प्रभावित हुए थे कि जलालपुरधई ,और धमधमा जैसे चर्चित गांवों को आज एकता की उस डोर में बांध दिया है कि जलालपुरधई में जैसे कभी कुछ था ही नही थाना प्रभारी अरविन्द सिहं के साथ उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव का अथक परीश्रम था