CRS NEWS अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का सांसद प्रवेश वर्मा अयोध्या की राम के उपाध्यक्ष राम भाई समाज-सेवी जी गुजरात से ने तीसरे दिन अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन किया।
इस मौके पर बोला कि मैं सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक को बधाई देता हूं की 5 वर्षों से अयोध्या की रामलीला भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में कर रहे हैं अयोध्या की रामलीला का पांचवा वर्ष विशेष संस्करण दुनिया में 118 देश में सेटेलाइट के द्वारा लाइव अयोध्या की रामलीला को दिखाया जा रहा है अयोध्या की रामलीला दुनिया के कोने-कोने में संदेश दे रही है भगवान श्री राम का अयोध्या की रामलीला |और कोरोना कल में इसको शुरू किया था और इतनी लोकप्रिय की कोने- कोने में राम भक्त अपने घर में बैठकर अयोध्या की रामलीला को देखते हैंअयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज तीसरा दिन मनीष शर्मा (रावण) की भूमिका में और राजा मुराद (राजा दशरथ) की भूमिका में न राम भक्तों का मन मोह लिया और जोरदार तालियों से किया प्रोत्साहन राम भक्तों ने|अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने बोला कि अयोध्या की रामलीला का आज तीसरा दिन है भगवान श्री राम के आशीर्वाद से बहुत अच्छा चल रहा है दुनिया भर में 118 देश में राम भक्ति घर पर बैठकर अयोध्या की रामलीला को देख पा रहे हैं और अयोध्या की रामलीला ऑनलाइन देखने वाली रामलीला है राम भक्त दुनिया के कोने-कोने में से देखते हैं और मनीष शर्मा जी ने बोला कि मैं रावण की भूमिका में अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं अयोध्या की रामलीला में राम के आशीर्वाद से रावण की भूमिका करने को मिला और राजा मुराद ने बोला कि मैं (राजा दशरथ) की भूमिका कर रहा हूं इसका सारा श्रेय अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक को जाता है और अयोध्या की रामलीला को 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक दोपहर 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक भगवान श्री राम की जन्मभूमि रामघाट रेलवे स्टेशन के सामने निकट सतरंगी पुल अयोध्या से लाइव देख सकते हैं।
Chief Editor
Managing Director