CRS NEWS अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज पांचवा दिन है अयोध्या की रामलीला का पांचवा वर्ष विशेष संस्करण दुनिया में 118 देश में सेटेलाइट के द्वारा लाइव अयोध्या की रामलीला को दिखाया जा रहा है अयोध्या की रामलीला दुनिया के कोने-कोने में संदेश दे रही है भगवान श्री राम का अयोध्या की रामलीला |और कोरोना कल में इसको शुरू किया था और इतनी लोकप्रिय की कोने- कोने में राम भक्त अपने घर में बैठकर अयोध्या की रामलीला को देखते हैं अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का पांचवा संस्करण का आज पांचवा दिन में मनोज तिवारी (परशुराम) की भूमिका में राम भक्तों को साक्षात -साक्षात दर्शन कराया इस मौके पर उन्होंने बोला मुझे बड़ी खुशी है अयोध्या की रामलीला में काम करता हूं और पिछले वर्ष भी मैंने परशुराम की भूमिका अयोध्या की रामलीला में किया था इस वर्ष भी हूं इसका सारा श्रेय अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक देता हूं अयोध्या की रामलीला में मनोज तिवारी (परशुराम) की भूमिका में सभी राम भक्तों का मन मोह लिया शाम 4 बजे से दिनाक – 20 जनवरी 2024 स्थान :- राम घाट रेलवे स्टेशन के सामने सतरंगी पुल अयोध्या से लाइव देख सकते हैं आज अयोध्या की रामलीला 36 घंटे तक चलेगी 20 जनवरी दोपहर 12:00 बजे से 21 जनवरी रात्रि 12:00 बजे तक।
Chief Editor
Managing Director