लालगंज रायबरेली
लालगंज से चादा टीकर जा रहा है ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई रिक्शा चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।प्राथमिक उपचार के बाद ई रिक्शा चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्नाव जनपद के बीशेमऊ थाना बीघापुर निवासी राजकली पत्नी शारदा प्रसाद, गुदरा पत्नी रामदास,सोनम पत्नी अवधेश तथा पलक पुत्री अवधेश वैवाहिक समारोह में शामिल होने लालगंज तक परिवहन निगम की बस से आई थी। चारों लोग ई रिक्शा से चांदा टीकर गांव जा रही थी। चांदाटीकर गांव के निकट ई रिक्शा नियंत्रित होकर पलट गया जिससे रिक्शे में सवार चारों लोग समेत ई रिक्शा चालक मोहम्मद सैफ पुत्र जफरुद्दीन निवासी बहाई घायल हो गए।सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद सैफ को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है l
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT